Bevfa tera masoom chehra hindi shayari 2022 - Dil kee zubaan

Latest

This site is about information on love shayari boy attitude shayari girl attitude shayari dilkash shayari sad shayari etc.

बुधवार, 19 जनवरी 2022

Bevfa tera masoom chehra hindi shayari 2022

 जो हुकुम करता है वो इल्तज़ा भी करता है,

आसमान भी कहीं जाकर झुका करता है,

और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,

इन्तज़ार मेरा कोई वहाँ भी करता है।

Bevfa tera masoom chehra hindi shayari 2022


अच्छा होता जो उस से प्यार न हुआ होता,

चैन से रहते हम जो दीदार न हुआ होता,

हम पहुँच चुके होते अपनी मंज़िल पर,

अगर उस बेवफा पर ऐतबार न हुआ होता।


वफा की तलाश करते रहे हम

बेवफाई में अकेले मरत�� रहे हम,

नहीं मिला दिल से चाहने वाला

खुद से ही बेबजह डरते रहे हम,

लुटाने को हम सब कुछ लुटा देते

मोहब्बत में उन पर मिटते रहे हम,

खुद दुखी हो कर खुश उन को रखा

तन्हाईयों में साँसें भरते रहे हम,

वो बेवफाई हम से करते ही रहे

दिल से उन पर मरते रहे हम।


इंसान के कंधों पर इंसान जा रहा था,

कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था,

जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में,

वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था।



तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,

तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,

मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,

मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें