फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है !!
जहाँ मेरा था घर वहीं बारिश की,
अगर फलक को ज़िद्द है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद्द है वहीं आशियाना बनाने की !!
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये !!
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हांसिल मंज़िल उन्हे,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है !!
अपने नसीब की यूँ आज़माईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पर चल कर आएगा,
रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर !!
काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता,
मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर,
हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता !!
सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है,
जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं अए दोस्त,
जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है !!
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती है,
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरे ही तो इंसान को चलना सिखाती है !!
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से,
क्योंकि ये ज़िंदगी फिर कहाँ मिलती है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें