बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,
और काम ऐसे करने चाहिए जैसे,
की सब कुछ हम पर निर्भर है !!
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,
भले ही धूप हो, काँटे हो राहों में मगर चलना तो पड़ता है,
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता !!
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें