Royal hindi letist and romanchak shayari 2022 - Dil kee zubaan

Latest

This site is about information on love shayari boy attitude shayari girl attitude shayari dilkash shayari sad shayari etc.

रविवार, 2 जनवरी 2022

Royal hindi letist and romanchak shayari 2022

 

बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,

हंसा के रुला जाती है जिंदगी,

जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,

क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!



हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,

टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,

गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,

कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!



दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,

कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,

मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,

क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!



मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,

फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,

अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,

तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!



प्रार्थना ऐसी करनी चाहिए जैसा की,

सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,

और काम ऐसे करने चाहिए जैसे,

की सब कुछ हम पर निर्भर है !!



करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता,

वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,

भले ही धूप हो, काँटे हो राहों में मगर चलना तो पड़ता है,

क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता !!



रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा,

प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,

थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,

मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें