Top 10+ karva choth shayari - Dil kee zubaan

Latest

This site is about information on love shayari boy attitude shayari girl attitude shayari dilkash shayari sad shayari etc.

रविवार, 24 अक्टूबर 2021

Top 10+ karva choth shayari



 🍧  🎀  करवाचौथ तो बहाना है,

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…

कि कोई है,

जो उसके इंतजार में दरवाजे पर

टकटकी लगाए रहती है,

पति के इंतज़ार में…

सदा आँखें बिछाए रहती है❣❣  🎀  🍧


💞💞💐आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,

आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।💋💕🍬



🎉🎊🍨सुबह से भूखी है,

उसका गला भी सूखा जाता है,

इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,

उसे प्यार जताने का

बस यही तरीका आता है!!💝🍫💖



💏💏💋ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,

एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।💋🍫🍨



💕💖🎀कितना हसीन चाँद सा चेहरा है,

उसपे शबाब का रंग गहरा है,

खुदा को यकीन न था वफ़ा पे,

तभी चाँद पे तारों का पहरा है।♦️🎴🧩


🎂💕💐एक अदा आपकी दिल चुराने की,

एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,

चेहरा आपका चाँद सा और एक…

हसरत हमारी उस चाँद को पाने की।🍦🍡💖

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें