Hindi bevfa shayari 2022 - Dil kee zubaan

Latest

This site is about information on Digital marketing,seo, google Keyword,analysis,social media marketing, etc.

रविवार, 23 जनवरी 2022

Hindi bevfa shayari 2022

 मेरी वफा फरेब थी मेरी वफा पे खाक डाल ।

तुझसा ही कोई बावफा तुझको मिले खुदा करे।

Hindi bevfa shayari 2022


मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,

अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।


ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में ,., तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ ,.,!!


मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,

बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।


आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,

जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें