Top 10+ Attitude shayari in hindi - Dil kee zubaan

Latest

This site is about information on Digital marketing,seo, google Keyword,analysis,social media marketing, etc.

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

Top 10+ Attitude shayari in hindi


 नाम और पहचान चाहे छोटी हो

पर अपने दम पर होनी चाहिए.



हम दुनिया से अलग नहीं,

हमारी दुनिया ही अलग है !


आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,

जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !


सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,

हम बिछड़ गए तो रोओगे,

क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,

कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.


जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.


हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,

औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.


हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,

अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !


जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,

महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !


सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा

जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,

जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.


हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,

जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !


वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,

खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें